Saturday, October 10, 2020

जरूरी सूचना

 **राधास्वामी!! जरूरी सूचना

 आज सुबह खेतो में एनाऊंसमेंट हुआ है कि धान की झडाई का काम बहुत कम हो रहा है। दयालबाग व आस पास की ब्राँचों के सभी सतसंगी भाई, बहने , जिज्ञासू, युवा ,बच्चे,व संत सू आज 2:30 बजे तक धान झडाई के लिये ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचे। अपने आस पास के सभी सतसंगियों को भी बताये व लेकर आये। सभी ब्राँच(दयालबाग के पास की) के सैक्रेटरी साहबान इस बात पर ध्यान दें आप अपनी अपनी ब्राँचों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस स्पेशल सेवा( धान कटाई व धान झडाई) में बढ चढ कर भाग लेने के लिये प्रेरित करें। और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो को सेवा में आने के लिये बतायें। 🙏🏻राधास्वामी🙏🏻**

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...