Monday, October 12, 2020

राधास्वामी

 🙏🌹🙏राधास्वामी🙏🌹🙏

गुरू प्यारे लगाये तुझ को पार, कर विश्वास गुरू का प्यारे, उनकी गतमत अगम अपार; सत्संग कर सेवा कर उनकी, जुगत कमाओ धर कर प्यार 🙏🌹🙏राधास्वामी🙏🌹🙏

🙏🙏🌹राधास्वामी🌹 🙏🙏

दिल का हुजरा साफ कर जाना के आने के लिए ।

ध्यान गैरों का  उठा  उसके बिठाने के लिए ।।

: 🌹🙏🏻राधास्वामी 🌹🙏🏻


क्या नर सोया बावरे लांबी टांग पसार ।

चोरन ने तोहि लूटिया धर बिच खोदा मार ।।

🙏राधास्वामी 🙏


राधास्वामी दयाल सुनो मेरी  अरजी  अपना रुप दिखाओ हो ।

राधास्वामी🌹

🙏राधास्वामी 🙏🌹


स्वामी तुम काज बनाये सबन के ।

जो कोई सरन तुम्हारी आया दीन गरीबीपन ले।

सभी भार उसका तुम लीन्हा दुख हरे जनमन के।।

🌹🙏राधास्वामी 🙏🌹

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...