Friday, October 2, 2020

स्वराज्य (नाटक )

 **परम गुरु हुजूर साहबजी महाराज -【स्वराज्य】 

कल से आगे :-   

                             

 श्रीमती राजकुमारी जी आपके रूबरू इस कमी को पूरा करने के मुतअल्लिक़ कुछ तजवीजें पेश करेंगी। राजकुमारी जी कौन है, मेरे बयान करने की जरूरत नहीं है- राजकुमारी जी नगरकोट राज्य की एक सुपत्री है -15 वर्ष की उम्र से उन्होंने देश की सेवा और देश की उन्नति का बीड़ा उठाया। मुझे यह कहने में कोई डर नहीं है कि देश की सेवा और उन्नति का ख्याल सबसे अव्वल इन्ही के पवित्र हृदय में उत्पन्न हुआ। काश! मैं इस काबिल होती कि राजकुमारी जी के बचपन का हाल आपके सामने बयान कर सकती । राजकुमारी जी को न अपनी माता के दर्शन प्राप्त हुए और न अपने पिता के- नगरकोट की एक गरीब स्त्री ने, नहीं, नगरकोट की एक पूज्य देवी ने तरस खाकर आपको अपनी संतान की तरह पाला और एक यवनक्षत्रिय ने आपको तरस खाकर आपको आला तालीम दी जिसके प्रताप से राजकुमारी जी आज यवनदेश की सब विद्याओं से पूरी तरह वाकिफ है। पिछले 5 बरस के अर्से में महिलासमाज के द्वारा जो काम राजकुमारी जी ने किया उसका बयान वह खुद ही अच्छी तरह कर सकती हैं। मैं सिर्फ इतना कह सकती हूँ कि जो कुछ तरक्की व उन्नति हमारे देश की आजदिन देखने में आती है वह ज्यादातर इन्हीं की कोशिश व कुर्बानी का नतीजा है। अगर हम स्त्रियाँ आयंदा भी इनकी सलाह पर चलती रहें तो मेरा दृढ़ विश्वास है कि जल्द ही हमारे देश को पूरी आजादी मिल जायेगी और यवन लोग खुशी के साथ या मजबूर होकर- जैसी उनकी मर्जी हो -हुकूमत की बागडोर हमारे सुपुर्द कर देंगे । अब मैं श्रीमती राजकुमारी जी से प्रार्थना करती हूँ कि देश को आजादी दिलाने के मुतअल्लिक़ अपनी तजवीजें हाजिरीन जल्सा को सुनावे और परमात्मा से प्रार्थना करती हूँ कि श्रीमती जी को दीर्घायु और हम सबको दृढ़ता व साहस प्रदान करें ताकि हम, जल्द से जल्द, सच्चे तौर पर नगरकोट की पुत्रियां कहलाने के अधिकारिणी बन जावें ।.                    🙏🏻 राधास्वामी🙏🏻**

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...