Thursday, October 1, 2020

जीने की कला

  प्रस्तुति -कृष्ण मेहता: *💐💐


जीने की कला💐💐*


एक शाम माँ ने दिनभर की लम्बी थकान एवं काम के बाद जब डीनर बनाया तो उन्होंने पापा के सामने एक प्लेट सब्जी और एक जली हुई रोटी परोसी। मुझे लग रहा था कि इस जली हुई रोटी पर कोई कुछ कहेगा। परन्तु पापा ने उस रोटी को आराम से खा लिया परन्तु मैंने माँ को पापा से उस जली रोटी के लिए "साॅरी" बोलते हुए जरूर सुना था। और मैं ये कभी नहीं भूल सकता जो पापा ने कहा "प्रिये, मुझे जली हुई कड़क रोटी बेहद पसंद है।"

देर रात को मैने पापा से पूछा, क्या उन्हें सचमुच जली रोटी पसंद है?

उन्होंने मुझे अपनी बाहों में लेते हुए कहा - तुम्हारी माँ ने आज दिनभर ढ़ेर सारा काम किया, और वो सचमुच बहुत थकी हुई थी। और...वैसे भी...एक जली रोटी किसी को ठेस नहीं पहुंचाती परन्तु कठोर-कटू शब्द जरूर पहुंचाते हैं।

तुम्हें पता है बेटा - जिंदगी भरी पड़ी है अपूर्ण चीजों से...अपूर्ण लोगों से... कमियों से...दोषों से...मैं स्वयं सर्वश्रेष्ठ नहीं, साधारण हूँ और शायद ही किसी काम में ठीक हूँ। 

मैंने इतने सालों में सीखा है कि-

"एक दूसरे की गलतियों को स्वीकार करों...अनदेखी करों... और चूनो... पसंद करो...आपसी संबंधों को सेलिब्रेट करना।"



     मित्रों, जिदंगी बहुत छोटी है...उसे हर सुबह दु:ख...पछतावे...खेद के साथ जागते हुए बर्बाद न करें। जो लोग तुमसे अच्छा व्यवहार करते हैं, उन्हें प्यार करों ओर जो नहीं करते उनके लिए दया सहानुभूति रखो।


किसी ने क्या खूब कहा है-

  "मेरे पास वक्त नहीं उन लोगों से नफरत करने का जो मुझे पसंद नहीं करते,

क्योंकि मैं व्यस्त हूँ उन लोगों को प्यार करने में जो मुझे पसंद करते हैं।"


  तो मित्रों, जिदंगी का आनंद लीजिये...उसका लुत्फ़ उठाइए...उसकी समाप्ति... उसका अंत तो निश्चित है......। अतः आप सब स्वस्थ रहें, सुखी रहें एवं समृद्ध रहें, साथ ही अपने काम में व्यस्त रहें एवं मस्त रहें।

[10/1, 18:21] Morni कृष्ण मेहता: *नवग्रहों के सामान्य उपाय*

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

*1️⃣सूरज को रखना है ठीक तो सूरज को जल चढ़ा।*


*2️⃣चंद्र को रखना है ठीक तो माँ के पावों हाथ लगायें।*


*3️⃣मंगल को रखना है ठीक तो भाइयो से बना के रखें।*


*4️⃣बुध को रखना है ठीक तो पक्षियों को साबुत मूंग खिलायें।*


*5️⃣गुरु को रखना है ठीक तो पिता के पावों को हाथ लगायें।*


*6️⃣शुक्र को रखना है ठीक तो गऊओं को चारा खिलायें।*


*7️⃣शनि को रखना है ठीक तो मजदूरों को कुछ खिलायें।*


*8️⃣राहु को रखना है ठीक तो मजदूरों को चाय पिलायें।*


*9️⃣केतु को रखना है ठीक तो चितकबरा कम्बल मंदिर में चढ़ायें।*


*🔟यदि खुद को रखना चाहते है ठीक तो ईश्वर से लगन लगायें।*

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...