Sunday, October 4, 2020

(नाटक )स्वराज्य

 **परम गुरु हुजूर साहबजी महाराज -【स्वराज्य】


 कल से आगे 


- जब से मैंने होश संभाला है और मुझे धर्म अधर्म का ज्ञान हुआ है, मेरी यही चेष्टा रही है कि मनसा वाचा मुझसे कोई ऐसा कर्म न बन पड़े जो यवनदेशाधिपति की अप्रसन्नता का कारण हो या मेरे प्यार प्राणों से प्यारे देश की उन्नति में बाधक हो। मैं अत्यंत हर्ष के साथ कहती हूँ कि जबसे हमारा महिलासमाज स्थापित हुआ है और नगरकोट की सुपुत्रियों ने देशोन्नति का बीड़ा उठाया है हरचंद हमारे देश की अवस्था में और देशनिवासियों के जीवन में प्रकट परिवर्तन हो गया है लेकिन मुझसे या हमारे किसी सभासद से इन नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है। हाँ!  मैं अपने कर्तव्य से गिर जाऊँगी अगर इस समय मैं इतना और प्रकट न करूँगी कि हमारे इस शुभ कार्य में यवनराज्यधिकारी किसी प्रकार बाधक नहीं हुए। हम लोग भली प्रकार जानते हैं कि उनका काम अपने राज्य की रक्षा करना है और मुझे आशा है कि वह भी इसी प्रकार जानते हैं कि हमारा काम अपने देश की उन्नति करना है- और यह प्रकट है कि अगर हमारे देश उन्नति करता है तो उन्हीं के साम्राज्य का एक भाग उन्नत होता है- मुझे दृढ विश्वास है कि यवनराज्योंभक्तों में ऐसे सज्जनों की संख्या कम न होगी जो नगरकोटनिवासियों को अपने समान उन्नत और प्रफुल्लित देखने के अभिलाषी हों। यह सत्य है कि कोई राजभक्त इच्छा न करेगा कि यवनदेश का हमारे देश से संबंध टूट जाए परंतु हमारे हृदयों में भी तो कदापि इस प्रकार की इच्छा उत्पन्न नहीं हुई ? यवनराज्य ने हमारे लिए जो जो उपकार किए हैं हम उन्हें कदापि भूल नहीं सकते- मैं आज नगरकोटनिवासियों की ओर से आपको विश्वास दिलाती हूँ कि हमारे देश का बच्चा-बच्चा इन उपकारों के लिए हृदय से कृतज्ञ है -परन्तु हमारी यह अभिलाषा है कि यवनसम्राट इतनी और कृपा करें कि यवनराज्याधिकारी नगरकोटनिवासियों को अपना भाई समझने लगें। यह सत्य है कि आपने हमारे देश को अपने बाहुबल से वश किया है और आपको अधिकार है कि जिस प्रकार चाहें हमारे देश के साथ व्यवहार करें किंतु आप अपनी महत्ता की ओर देखें और अपने उच्च लक्ष्यों को और आदर्शों पर विचार करें और निर्णय करें कि हमारी यह अभिलाषा पूर्ण करने के योग्य है या नहीं। क्रमशः  🙏🏻 राधास्वामी🙏🏻**

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...