Monday, October 5, 2020

सात बेहतर कार्य

👍 *मृत्यु के बाद भी पुण्य कमाने के 7 सात आसान उपाय ।*


.🔜  *(1)= किसी को धार्मिक ग्रन्थ भैंट करे जब भी कोई उसका पाठ करेगा आप को पुण्य मिलेगा ।*


🔜 *(2)= एक व्हीलचेयर किसी अस्पताल मे दान करे जब भी कोई मरीज उसका उपयोग करेगा पुण्य आपको मिलेगा।*


🔜  *(3)=किसी अन्नक्षेत्र के लिये मासिक ब्याज वाली एफ. डी बनवादे जब भी उसकी ब्याज से कोई भोजन करेगा आपको पुण्य मिलेगा।*


🔜  *(4)=किसी पब्लिक प्लेस पर वाटर कूलर लगवाएँ हमेशा पुण्य मिलेगा।*


🔜  *(5)= किसी अनाथ को शिक्षित करो वह और उसकी पीढ़ियाँ भी आपको दुआ देगी तो आपको पुण्य मिलेगा।*


🔜 *(6)= अपनी औलाद को परोपकारी बना सके तो सदैव पुण्य मिलता रहेगा।*


🔜 *( 7)= सबसे आसान है कि आप ये बाते औरों को बताये, किसी एक ने भी अमल किया तो आपको पुण्य मिलेगा।*


*सबसे पहले सेंड करदो, क्यूंकि जबतक कोई यह MSG पढ़ता रहेगा, आप के नाम के पुण्य के, पेड़ लगते रहेगे, और आपको ...,फल मिलते रहेंगे इसलिये रुकिये नही निरंतर लगे रहिये ....!*🙏

********************

🙏🌹🇮🇳🌹🙏🙏🌹🇮🇳🌹🙏

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...